सिरोही : जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने नरेगा मजदूरों से मुलाक़ात की
सिरोही : जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने नरेगा मजदूरों से मुलाक़ात की
फर्स्ट राजस्थान @ सिरोही 07।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधान सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जीवाराम आर्य ने सिरोही तहसील क्षेत्र के गोयली, रामपुरा, पीपलकी, पालडी आर, नवाखेडा, वेरापुरा, माकरोडा, ईसरा एवं दरबारी खेडा गांवो में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना कार्या पर लगे श्रमिको से मिल कर उनकी समस्याऐ सुनी एवं निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला संगठन महामंत्री जैसाराम मेघवाल तथा ब्लाॅक कांग्रेस प्रभारी मोहनलाल सिरवी साथ थे।
आर्य ने सवेरे 7 बजे गोयली पहुचकर गोचर नाडी, नई नाडी, खोणी कातरा नाडी, एवं फेउडा तालाब खुदाई कार्या पर कार्यरत श्रमिको से रूबरू हुऐ जहा पर सरपंच होजी देवी, उपसरपंच नरेश रावल, वार्ड पंच रतन माली, निम्बाराम देवासी, दरजाराम मेघवाल, अर्जुनसिंह, प्रकाश मेघवाल, तरूणा सेन इत्यादि ने कम मजदुरी मिलने की जानकारी दी। आर्य ने छाया, पीने के पानी, चिकित्सा सहित श्रमिक नियोजन में किसी तरह की समस्या होने की जानकारी चाही तो श्रमिको ने राज्य सरकार द्वारा कोराना महामारी के बावजुद बेहतर सुविधा कि व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त किया। इसी प्रकार पीपलकी में गवाई तालाब खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया। जहा नरेगा कार्य पर तो संन्तोष जताया लेकिन तालाब के बिचो बीच खडे विधुत पोल को हटाने तथा पीने के पानी के लिऐ आर रो लगवाने की मांग की।
पालडी आर में गवाई तालाब, रामपुरा में स्कुल के पास वाली नाडी, तथा नवाखेडा में गोचर भुमि मेड बन्दी कार्य का निरीक्षण किया जहा सरपंच देवाराम सुथार, वार्ड पंच कमला गर्ग, पुनमाराम देवासी, प्रकाश रांगी, लालाराम देवासी, संतोष कुमारी, शारदा देवी इत्यादि ने नरेगा कार्या पर कम मजदुरी भुगतान की शिकायत करते हुऐ भीषण गर्मी में टास्क के अनुसार काम करने के बावजुद भुगतान पुरा नही मिलने से लोगो को निराशा हो रही है, जिस पर आर्य ने जिला समन्यवक एवं जिला कलेक्टर से वार्ता कर समुचित मजदुरी भुगतान करवाने का भरोसा दिया। वेरापुरा में भाडकरा तालाब, माकरोडा में नहर सफाई, निबली नाडी व साजा नाडी एवं दरबारी खेडा में नाडी खुदाई कार्य पर कार्यरत श्रमिको के अभाव अभियोग सुने।
इस दौरान उपसरपंच डुंगरसिंह देवडा, सरपंच प्रतिनिधि राजु परमार, कांगे्रस वरिष्ढ कार्याकर्ता डुगंरसिंह, छाोगाराम हिरागर, लालसिंह देवडा, लीलाराम मेघवाल, वेलाराम गरासिया इत्यादि कार्याकर्ता भी उपस्थित रहे।