पिंडवाड़ा : पुलिस वृत्ताधिकारी सहित इनके ही परिवार के पांच कोरोना योद्धा अलग-अलग जगह दे रहे हैं 2 माह से सेवाएं
पिंडवाड़ा : पुलिस वृत्ताधिकारी सहित इनके ही परिवार के पांच कोरोना योद्धा अलग-अलग जगह दे रहे हैं 2 माह से सेवाएं
फर्स्ट राजस्थान @ पिंडवाड़ा।
कोरोना संक्रमण काल में हर कोई अपने तरीके से समाज की सेवा कर रहे हैं। एक परिवार ऐसा भी है जिनके पांच सदस्य पिछले दो माह से लगातार सिरोही व पाली जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मूल जोधपुर जिले के लूणी तहसील के सजाडा गांव निवासी किशोरसिंह चौहान पिंडवाड़ा में उपअधीक्षक पर पर कार्यरत हैं। इनके सगे चाचा के पुत्र गणपतसिंह चौहान भावरी में उपतहसीलदार के रूप में कार्यरत है। भावरी उप तहसीलदार के लॉक डाउन के ठीक पहले गॉलब्लेडर का ऑपरेशन करवाया हुआ था लेकिन उन्होंने इस विकट घड़ी में घर पर विश्राम करने की बजाय कोरोना ड्यूटी में हाजिर है रहना ही चुना।
किशोरसिंह चौहान, पुलिस वृत्ताधिकारी- पिंडवाड़ा गणपतसिंह चौहान, उपतहसीलदार, भावरी बजरंगसिंह चौहान, व्याख्याता, शिवगंज ज्योति कंवर, वरिष्ठ अध्यापिका, बालिका विद्यालय, सुमेरपुर भंवर कंवर, सोशियल वर्कर
भावरी उपतहसीलदार के पुत्र बजरंगसिंह चौहान शिवगंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता है तथा वर्तमान में शिवगंज में कोरोना ड्यूटी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गणपतसिंह चौहान की ही पुत्रवधू ज्योतिकंवर सुमेरपुर के बालिका विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापिका हैं तथा वर्तमान में सुमेरपुर विद्यालय में ही कोरोना ड्यूटी पर तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके अलावा भावरी उपतहसीलदार की धर्मपत्नी भंवरकंवर भी कस्बे में सोशल वर्कर के रूप में कार्य कर रही है। लोगों को सोशियल डिस्टेंस वह मास्क के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाकर उन्हें जागरूक कर रही हैं।