सिरोही : लौटाना गांव में पाली जिले की पुलिस टीम पर हुआ हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
सिरोही : लौटाना गांव में पाली जिले की पुलिस टीम पर हुआ हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
गौरव अग्रवाल
फर्स्ट राजस्थान, सरुपगंज।
सिरोही जिले के सरुपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में चोरी हुई पिक अप के मामले में पाली ज़िले के बाली थाना से आई पुलिस टीम पर करीब चार से पांच लोगों ने लाठियों से हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।सूचना मिलते ही सरुपगंज थनाधिकारी भंवरलाल सीरवी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो घायल पोलिसलर्मियो को सरुपगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जंहा दोनो पुलिसकर्मियों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।सरुपगंज थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने बताया कि पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र में गत 25 जनवरी को दर्ज हुए एक चोरी के मामले में बाली थाने की गठित टीम ने आज आरोपियों को निशानदेही पर सरुपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में चोरी हुई पिक अप वाहन को बरामद करने आई थी जिसकी सूचना मिलते ही आरोपियों ने एकराय होकर पुलिस टीम पर लाठियों व पत्थरो से धावा बोल दिया।अचानक हुए इस हमले में पुलिसकर्मी संभल पाते ही इससे पहले आरोपियों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जिससे बाली थाने के हैड कांस्टेबल श्रवणसिंह व खेताराम के सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गए।आरोपियों ने आनन फानन में पुलिसकर्मियों पर लाठियों व डंडे से भी वार किया और फरार हो गए जिस पर सरुपगंज थाना पुलिस के थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी समेत जाब्ते ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा कर चार आरोपियों को दस्तयाब कर लिया है वंही पुलिस ने पिक अप वाहन को भी जब्त कर लिया है।
स्थानीय पुलिस को सूचना नही देना पाली पुलिस को पड़ा भारी-
आपको बता दे कि पाली जिले के बाली से आई पुलिस टीम ने स्थानीय सरुपगंज पुलिस को सूचना देना भी मुनासिब नही समझा और सीधे आरोपी की निशानदेही पर लौटाना गांव जाकर चोरी हुए पिक अप वाहन को बरामद करने की कार्रवाई को अंजाम देना चाहा लेकिन आरोपी आदिवासी समुदाय के होने के कारण मात्र चार पुलिसकर्मियों को देखकर अपने चिर परिचित अंदाज में पुलिस टीम पर ही धावा बोल दिया।इतना ही नही पाली जिले की पुलिस इस पूरी कार्रवाई के दौरान पाली पुलिस ने वर्दी पहनना भी मुनासिब नही समझा और सादी वर्दी में ही कार्रवाई को अंजाम देना पुलिस टीम पर ही भारी पड़ गया।
पाली पुलिस की नादानी पड़ जाती भारी-
पाली जिले के बाली थाना की स्पेशल टीम जो कि एक हैड कांस्टेबल के नेतृत्व में बनाई गई है और इस टीम के पास इतना भी अनुभव नही की आरोपी को जालोर जिले के भीनमाल से गिरफ्तार करने के बाद आरोपी की निशानदेही पर आरोपी को साथ लेकर सीधे सरुपगंज थाना के लौटाना गांव पहुंच गए जंहा पर पुलिस टीम पर आरोपी के साथियों ने हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया और खुद मौके से फरार हो गए लेकिन गनीमत यह रही कि मूल आरोपी इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पुलिस की गाड़ी में बैठा रहा यदि आरोपी फरार हो जाता था तो पुलिस को लेने के देने पड़ जाते।
यह था मामला-
दरअसल जनवरी माह की 25 तारीख को पाली जिले के बाली थाना में पिक अप वाहन चोरी का भारतीय दंड संहिता 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।पिक अप वाहन चोरी के बाद बाली वृत्ताधिकारी के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया जिसमें हैड कांस्टेबल खेताराम,श्रवणसिंह,कांस्टेबल देवाराम, मूलाराम शामिल किए गए।टीम ने मुख्य आरोपी मोगा पुत्र मिठाराम को जालोर जिले के भीनमाल सब्जी मंडी से रविवार सुबह ही गिरफ्तार किया था।आरोपी मोगा से की गई पूछताछ में उसने बताया कि पिक अप वाहन सरुपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव के एक खेत पर खड़ी की हुई है।आरोपी की निशानदेही पर बाली पुलिस ने लौटाना गांव के धवली नहरी पर दबिश दी तो धनाराम पुत्र भीखाराम,भीखाराम पुत्र धीराजी,लकाराम पुत्र धीराराम द्वारा मारपीट की गई।