सिरोही/पिण्डवाड़ा : गोचर भूमि में अतिक्रमियों ने खोद दिये कुंए, ग्राम पंचायत नहीं दे रही है ध्यान

सिरोही/पिण्डवाड़ा : गोचर भूमि में अतिक्रमियों ने खोद दिये कुंए, ग्राम पंचायत नहीं दे रही है ध्यान

फर्स्ट राजस्थान - पिण्डवाड़ा।

समीपवर्ती ग्राम पंचायत झाड़ोली में गोचर भूमि पर अतिक्रमीयों द्वारा कृषि कुंए खोद कर अतिक्रमण कर दिया है, लेकिन ग्राम पंचायत गोचर भूमि में अतिक्रमण को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झाड़ोली में गै.मू. गौचर भूमि 7 सौ 80 बीघा व गै.मू. जोड़ 137 बीघा 17 बिस्वा है, लेकिन वर्तमान में अधिकांश सरकारी भूमि पर अतिक्रमियों ने कच्ची बाड, झौपड़े व खेत निकाल कर अतिक्रमण कर दिये है। वर्तमान में तालाब के पास व सिवेरा रोड पर कई अतिक्रमियों ने गोचर भूमि पर खेत निकाल दिये है, तो कुछ अतिक्रमियों ने कृषि कुंए व बोरवेल खोद दिये है।

पिण्डवाड़ा। झाड़ोली गोचर भूमि में हुए पक्के अतिक्रमण।

पशुपालको अपने पशुओं को चारागाह के लिए भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। पशुपालकों को कई मर्तबा अपने पशुओं को चारागाह में अतिक्रमियों से झगते तक हो जाते है। पशुपालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण प्रवीण कुमार गर्ग सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला कलक्टर सिरोही, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीयों को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की तथा बताया कि ग्राम पंचायत झाड़ोली में पूर्व सरपंच द्वारा गोचर भूमि के खसरा नबर 1913 रकबा 5.300 बीघा सहित अन्य गौचर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है, जो गत करीब 15 वर्षो से गोचर भूमि पर खेत निकाल कर अतिक्रमण कर रखा है, जबकि वर्तमान में ग्रामीणों के पशुओं के लिए चारागाह पर दिनों-दिन कब्जे एवं अतिक्रमण बढऩे के कारण चारागाह समाप्त हो गया है। ग्राम पंचायत द्वारा कई मर्तबा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की मांग की कई, लेकिन ग्राम पंचायत प्रभावशाली अतिक्रमीयों के समक्ष नतमस्क दिखाई देता है। तो दुसरी तरफ गांव की मवेशी चारागाह के अभाव में भटक रही है।

इनका कहना है कि -

गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कमेटी का गठन किया है, जो अतिक्रमीयों की शीघ्र सूची बनाकर उपखण्ड अधिकारी को सौंपकर, पुलिस जाब्ता की मांग कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेंगी। पशुपालकों को जल्द राहत प्रदान की जायेंगी।
- हंसाराम प्रजापत ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत झाड़ोली