सिरोही/रोहिड़ा : सरपंच की मनमानी से नहीं मिल पा रहा है शुद्व पेयजल

सिरोही/रोहिड़ा : सरपंच की मनमानी से नहीं मिल पा रहा है शुद्व पेयजल

सिरोही/रोहिड़ा : सरपंच की मनमानी से नहीं मिल पा रहा है शुद्व पेयजल
सिरोही/रोहिड़ा : सरपंच की मनमानी से नहीं मिल पा रहा है शुद्व पेयजल

फर्स्ट राजस्थान - पिण्डवाड़ा।

पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आरो प्लांट लगाये गये थे, लेकिन रोहिड़ा सरपंच ने मनमानी करते हुए विद्युत कनेक्शन विच्छेद करवाया दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रोहिड़ा में वर्ष 2015-16 में सरकार ने ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की मंशा को लेकर गांव में आरो प्लांट लगवाया था, लेकिन वर्तमान में सरपंच ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए करीब 700 परिवारों को शुद्व पेयजल से वंछित कर दिया।

रोहिड़ा सरपंच ने मनमानी करते हुए बिना पूर्व सूचना के आरो प्लांट के पाईप लाईन का कनेक्शन विच्छेद कर दिया। जबकि पूर्व ग्राम पंचायत की माने तो वर्ष 2015-16 में आरो प्लांट के लिए नदी में बोरवेल खुदवाया था तथा बोरवेल में पानी की मात्रा भी अधिक थी। उस वक्त गांव में पेयजल की भारी किल्लत थी, तो ग्राम पंचायत व जलदाय विभाग के बीच में समझौता हुआ कि आप बोरवेल से पंचायत को पानी सप्लाय करना। इसी ऐवज में ग्राम पंचायत आरो प्लांट में पानी सप्लार्य करने के लिए बाध्य होगी। जिसको लेकर अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा आरो प्लांट में पानी सप्लार्य कर रहा था, लेकिन सरपंच ने गत 11 सितबर 2020 को पंप चालक के नाम आदेश जारी कर, पाईप लाईन का कनेक्षन कटवाने का फरमान जारी कर दिया। सरपंच के मनमानी पूर्वक फरमान से ग्रामीणाे में भारी आक्रोश व्याप्त है।

इनका कहना है कि -

आरो प्लांट के पाईप लाईन का कनेक्षन सरपंच के आदेश पर काटा गया है, यह जानकारी मुझे ग्रामीणाे से प्राप्त हुई है। कनेक्षन विच्छेद करने का क्या कारण रहा मुझे पता नहीं है।
- प्रभूराम ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत रोहिड़ा

आरो प्लांट नियमित चल रहा था तथा गांव के करीब 700 परिवारों को शुद्ध पानी मिल रहा था, लेकिन ग्राम पंचायत ने बिना पूर्व सूचना के कनेक्षन विच्छेद कर दिया है।
- सुरेश कुमार सेन आरो प्लांन ऑपरेटर रोहिड़ा