जालोर में अब तक 40 काश्तकारों की एक हजार क्विंटल सरसों व सौ क्विंटल चने की तुलाई

जालोर में अब तक 40 काश्तकारों की एक हजार क्विंटल सरसों व सौ क्विंटल चने की तुलाई

जालोर। कृषि उपज समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था के तहत जिले में अब तक 40 काश्तकारों की एक हजार क्विंटल सरसों व सौ क्विंटल चने की फसल की तुलाई की गई। उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति एवं समर्थन मूल्य की खरीद व्यवस्था के सहायक नोडल अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि किसानों को उनके गांव के समीपस्थ उपज की तुलाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित 48 क्रय केन्द्रों पर किसानों ने अपना पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। उनको राजफैड द्वारा तुलाई के लिए तिथियों का आवंटन किया जा रहा है। ऐसे किसानों को संबंधित क्रय विक्रय सहकारी समितियों द्वारा पंजीकरण में दर्ज मोबाईल नम्बर पर सूचित कर उनके घर के समीप स्थित खरीद केन्द्र पर भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। समर्थन मूल्य सरसों खरीद उपकेन्द्र सियाणा में रविवार को किसान प्रतापसिंह आकोली की 19.5 क्विंटल सरसों की खरीद की गई है। खरीद व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग आदि की पूर्ण पालना की जा रही है। नए रजिस्ट्रेशन ई-मित्र के माध्यम से क्रय विक्रय सहकारी समिति के नाम से ही होंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे काश्तकार जिन्होने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है उन्हें ई-मित्र पर अपने क्षेत्र की क्रय विक्रय सहकारी समिति के नाम से ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन ग्राम सेवा सहकारी समिति के नाम से नहीं होंगे। किसानों को समिति द्वारा उनके समीप का केन्द्र तुलाई के लिए आवंटित किया जाएगा। किसानों की कृषि उपज की खरीद संबंधी समस्त कार्यवाही विक्रय पर्ची ऑनलाईन बिल, आधार प्रमाणन आदि संबंधित खरीद केन्द्र पर ही की जाएगी। यदि काश्तकारों को इससे संबंधित कोई समस्या हो तो वे टोल फ्री नम्बर या संबंधित खरीद केन्द्र या क्रय विक्रय सहकारी समिति से संपर्क कर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।