अब गोफण छुड़ाओ और कलम पकड़ाओ
अब गोफण छुड़ाओ और कलम पकड़ाओ

First rajasthan @ जालोर.
जालौर जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय देवासी समाज की ओर से सोनल माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी शामिल हुए। ओटाराम देवासी ने कहा कि अब देवासी समाज की बेटियों को गोफण और लकड़ियां छोड़कर कलम धारण करनी पड़ेगी। क्योंकि बेटियां पढ़ेगी, तभी समाज का विकास होगा।
उन्होंने कहा बेटियों को संस्कार और गुण देने का अब वक्त आ गया है। बेटियां समाज का नाम रोशन करेगी और कुळ का नाम रोशन करेगी। उन्होंने इस दौरान समाज बंधुओं को संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है। ओटाराम देवासी ने कहा कि जयपुर में छात्रावास बन रहा है, पहले छात्रावास बनाने के लिए समाज बंधुओं ने एक संकल्प लिया था कि जब तक समाज का छात्रावास नहीं बन जाएगा, तब तक वे लोग किसी भी समारोह में साफा व माला नहीं पहनेंगे। ईश्वर की कृपा है कि अब उनका संकल्प पूरा हो गया है। जयपुर में सरकार ने रियायत दर पर जमीन दी, वहां पर समाज एकजुट हुआ और समाज ने पैसा इकट्ठा करके उस जमीन पर समाज के छात्रावास का निर्माण शुरू कर दिया है। अब समाज के बेटे बेटियां छात्रावास में रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। ओटाराम देवासी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरे राजस्थान में करीब 240 करोड़ रुपए अपने रेबारी समाज पर खर्च करवाए हैं।

उन्होंने कहा पूरे राजस्थान में हरियाली जालोर, डूंगरपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर में स्कूल है,जहां समाज के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिरोही में 27 करोड़ की लागत से रेबारी समाज की बेटियों के लिए स्कूल का निर्माण शुरू है। वहीं पाली के जैतारण में समाज के बेटों के लिए अच्छी स्कूल का निर्माण जारी है। उन्होंने कहा कि समाज के कई भामाशाह समाज के विकास के लिए प्रगतिशील है, हमें खुशी है कि समाज एकजुट होकर शिक्षा में अब आगे बढ़ेगा बेटे बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाएगा। कार्यक्रम में कई साधु संत और बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।