- IPL 2025 की शुरुआत: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज, पहला मैच KKR vs RCB के बीच होगा।
- पहला डबल हेडर: 23 मार्च को पहला डबल हेडर जिसमें SRH vs RR और CSK vs MI की टीमें आमने-सामने होंगी।
- SRH vs RR: दोपहर 3:30 बजे मुकाबला, अब तक 20 मैचों में SRH ने 11 और RR ने 9 जीते।

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च शनिवार से हो रहा है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
इस बार टूर्नामेंट में कुल 12 डबल हेडर होंगे, यानी 12 दिन ऐसे होंगे जब फैंस को एक नहीं बल्कि 2-2 मुकाबले देखने को मिलेंगे। 23 मार्च को सीजन का पहला डबल हेडर होगा, जिसमें 4 टीमें मैदान पर उतरेंगी। तो आइए जानते हैं, रविवार को कौन-कौन सी टीमें भिड़ेंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR)
आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला 23 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें टॉस 3 बजे होगा। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 11 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं।
पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन किया था और पैट कमिंस की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के कारण वे ट्रॉफी जीतने से चूक गए थे। इस बार दोनों टीमें दमदार स्क्वॉड के साथ मैदान में उतरेंगी और शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI)
23 मार्च को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यह हाईवोल्टेज मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती हैं।
आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 37 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 17 मैच चेन्नई ने और 20 मुंबई ने अपने नाम किए हैं।
हालांकि, भले ही हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में मुंबई का पलड़ा भारी हो, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के पास घरेलू मैदान का फायदा रहेगा। चेन्नई की टीम चेपाक स्टेडियम में आईपीएल 2025 का पहला मैच खेलने जा रही है, जहां उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है।