
जयपुर | भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 के शेष मुकाबलों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।
इससे जयपुर के आईपीएल मैच (Jaipur IPL match postponed) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में 16 मई को होने वाला राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला रद्द कर दिया गया है।
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने पुष्टि करते हुए बताया, “भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद BCCI ने IPL आयोजन पर फिलहाल रोक लगा दी है।
हमारी फ्रेंचाइज़ी भविष्य में BCCI के निर्णय की प्रतीक्षा करेगी।”
Jaipur IPL match postponed
राजस्थान रॉयल्स को इस सीज़न जयपुर में कुल 5 मैच खेलने थे, जिनमें से 4 पहले ही आयोजित हो चुके हैं:
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,
19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स,
28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और
1 मई को मुंबई इंडियंस से मुकाबला हुआ था।
1 मई: बनाम मुंबई इंडियंस
टीम केवल गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही जीत हासिल कर पाई थी।
16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम होम मैच होना था
जिसके 60% से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके थे।
राजस्थान रॉयल्स का इस सीज़न में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
टीम ने 12 में से केवल 3 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।
प्लेऑफ की दौड़ से टीम बाहर हो चुकी है।
🚫 IPL match postponed : धर्मशाला में भी IPL मैच रद्द
8 मई की रात, पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया।
उसी समय हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था।
10.1 ओवर तक पंजाब ने 1 विकेट पर 122 रन बना लिए थे,
लेकिन फ्लडलाइट्स बंद कर मैच को रद्द कर दिया गया।