spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeस्पोर्ट्सKhelo India Youth Games 2025: साई जयपुर के जतिन और निखिल ने...

Khelo India Youth Games 2025: साई जयपुर के जतिन और निखिल ने कबड्डी में हरियाणा की ओर से जीता स्वर्ण पदक

जयपुर। साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) जयपुर के दो होनहार कबड्डी खिलाड़ी जतिन और निखिल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और संस्थान का मान बढ़ाया है।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में आयोजित किया गया था,

जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने हरियाणा की टीम की ओर से खेलते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।

Khelo India Youth Games में जतिन और निखिल के शानदार प्रदर्शन से हरियाणा टीम को निर्णायक बढ़त मिली

और उन्होंने फाइनल में प्रतिद्वंदी टीम को मात दी।

इस शानदार जीत के बाद साई जयपुर में उत्सव का माहौल है।

खिलाड़ियों के सेंटर लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

readalso: विशाखपट्नम से राजस्थान तक नशा तस्करी, ट्रक में छिपाकर लाई जा रही करोड़ों की खेप, पुलिस ने किया 199 किलो गांजा जब्त

जयपुर स्टाफ का परिश्रम और मार्गदर्शन का फल

इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रज्ञा सैनी ने कहा,

“यह उपलब्धि हमारे कोच राहुल कुमार और साई जयपुर के समर्पित स्टाफ के कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन का प्रतिफल है।

कोचिंग टीम ने खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार किया,

जिसका परिणाम आज हम सबके सामने है।”

उन्होंने कहा कि “जतिन और निखिल की यह जीत भविष्य की पीढ़ी को प्रेरणा देगी।

हमारा प्रयास है कि साई जयपुर के खिलाड़ी भविष्य में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।”

इस अवसर पर वेटलिफ्टिंग कोच कुलदीप सिंह शेखावत, प्रशासनिक स्टाफ मूल सिंह पंवार और कई युवा खिलाड़ियों ने जतिन और निखिल को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

स्थानीय खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों ने भी इस जीत को राज्य के लिए गौरवपूर्ण बताया।

यह स्वर्णिम पल खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के इतिहास में साई जयपुर के गौरवशाली योगदान के रूप में दर्ज हो गया है,

जो आने वाले युवा खिलाड़ियों को नई ऊर्जा देगा।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें