लीजधारक गिड़गिड़ाता रहा और हिस्ट्रीशीटर ग्रामसेवक की मिलीभगत से धमकी देकर ले जाता रहा बजरी
लीजधारक गिड़गिड़ाता रहा और हिस्ट्रीशीटर ग्रामसेवक की मिलीभगत से धमकी देकर ले जाता रहा बजरी
- भीनमाल थाने में नासोली से बजरी चोरी का मामला
फर्स्ट राजस्थान @ जालोर
भीनमाल थाने में बजरी लीज धारक ने बजरी चोरी का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और ग्रामसेवक से मिलीभगत के धमकी देकर जबरन तरीके से बजरी परिवहन करता रहा है। पुलिस ने बजरी चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार कारलू ( जसवंतपुरा) निवासी गणपतलाल पुत्र कस्तुरजी पुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी बजरी की लीज सुदा आराजी सरहद मौजा नासौली में आई हुई है। जिसमें बजरी होने से उसे दोहन करने की लीज मेरे व परबतसिंह दोनों के नाम से है जिसमें मेरा हिस्सा भी है। जिसमें मेरे हिस्से की लीज का संचान मैं करता हूं। लीज के मेरे हिस्से में से आरोपी हिस्ट्रीशीटर कुकावास निवासी राजुराम पुत्र बादराराम विश्रोई एवं रमेश पुत्र चैनाराम भादु हेमागुडा, शैतानराम पुत्र भागीरथराम खिलेरी गांवड़ी, परबतसिंह पुत्र मोतीसिंह राजपुत वणधर , नरेन्द्र पुत्र प्रेमाराम खिलेरी बिश्नोई कुकावास हाल ग्राम सेवक भागलभीम इन सभी ने मेरे हिस्से की बजरी को जबरन चोरी कर ले जाने पर मैंने इन्हे मेरे हिस्से की लीज से जबरन बजरी ले जाने से कई बार मना किया, लेकिन हर बार इन्होंने मेरे साथ मारपीट कर धक्कामुक्की कर जबरन मेरी ईच्छा के बिना बजरी चोरी कर ले गये । जिसकी मैने शिकायत करने पर उक्त चोरी की बजरी के डम्पर पुलिस थाना बागोङा , भीनमाल द्वारा जब्त किया गया है, जो बजरी मेरे वहां से मेरे से मारपीट कर जबरन चोरी कर ले आये थे। उनके विरुद्ध कानुनी कार्यवाही करने एव चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पर मेरी अपहरण कर मेरी हत्या करने की धमकियां दी व मुझे कहा कि हमारी पहुंच इतनी ऊपर तक है कि हमारे विरुद्ध कई हत्या अपहरण के मुकदमे चल रहे है , कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हम तेरी लीज से बजरी चोरी कर ले जायेगे । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।