आज रोज यात्रा धाम अंबाजी में मां अंबा का मंदिर दर्शन के लिए खोला गया
आज रोज यात्रा धाम अंबाजी में मां अंबा का मंदिर दर्शन के लिए खोला गया
फ़र्स्ट राजस्थान @ आबूरोड ।
हाल ही में चल रही कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था और देश के सभी धार्मिक स्थान बंद किए गए थे अब अनलॉक वन में कुछ नियमों के अधीन धार्मिक स्थानों को खोलने की मंजूरी दी गई तब यात्रा धाम अंबाजी में भी मां अंबा का मंदिर दर्शनार्थियों के लिए आज से खोला गया।
दर्शन करने आने वाले यात्री को को मास्क पहनना प्रज्ञात रहेगा उपरांत यात्री को दर्शन के लिए टोकन लेकर ही आना पड़ेगा। अंबाजी मंदिर ट्रस्ट ने यात्रियों की सुविधा के लिए सैनिटाइजर एवं टेंपरेचर चेक करने की पूरी व्यवस्था की है । अभी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सिर्फ माता जी के दर्शन ही किए जा सकेंगे माताजी की गादी एवं माताजी की प्रसादी अभी फिलहाल बंद रहेगी।