spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeUncategorizedCyber Fraud चार धाम यात्रा के नाम पर: हेलीकॉप्टर, होटल और टैक्सी...

Cyber Fraud चार धाम यात्रा के नाम पर: हेलीकॉप्टर, होटल और टैक्सी बुकिंग में फर्जीवाड़ा

⚠️ पुलिस की एडवाइजरी: सिर्फ अधिकृत वेबसाइट और एजेंट से ही कराएं बुकिंग

जयपुर, 2 मई 2025। देशभर से श्रद्धालु जब चार धाम यात्रा (केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) के लिए रवाना हो रहे हैं, वहीं साइबर ठग (Cyber Fraud) इस पवित्र यात्रा को धोखाधड़ी का जरिया बना रहे हैं।

फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से साइबर ठग (Cyber Fraud) होटल, टैक्सी, हेलीकॉप्टर सेवा और भ्रमण पैकेज के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।

🎯 कैसे हो रही है Cyber Fraud धोखाधड़ी

साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम) और गूगल सर्च इंजन पर फर्जी वेबसाइट व ऐप के माध्यम से लुभावने ऑफर पेश कर रहे हैं।

इनमें निम्न सेवाएं शामिल हैं:-

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग

चार धाम होटल व गेस्ट हाउस रूम बुकिंग

टैक्सी और ट्रैवल पैकेज

धार्मिक स्थलों का भ्रमण ऑफर

  • 🔐 पुलिस की चेतावनी: फर्जी वेबसाइट से बुकिंग न करें

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की साइबर शाखा ने श्रद्धालुओं को सचेत करते हुए कहा है कि इस प्रकार के मामलों में कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

महानिदेशक, साइबर क्राइम, हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि इन फर्जी वेबसाइट्स व एजेंट्स के जाल में फंसकर श्रद्धालु अपना पैसा और निजी जानकारी दोनों खो रहे हैं।

readalso: Shivganj नगर पालिका में डस्टबीन गुणवत्ता पर सवाल, एक माह में ही बिखर गए कचरा संग्रहण स्टैंड

✅ क्या करें? – साइबर पुलिस की एडवाइजरी
हमेशा सरकारी या अधिकृत वेबसाइट से ही यात्रा की बुकिंग करें

आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट या डीएम ऑफिस/सेक्टर मजिस्ट्रेट से ऑफलाइन टिकट लें

सोशल मीडिया पर दिख रहे लुभावने ऑफर्स व विज्ञापनों से सावधान रहें

किसी भी अनजान लिंक या वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी न भरें

एजेंट या वेबसाइट की सत्यता जांचे बिना भुगतान न करें

📞 Cyber Fraud ठगी हो जाने पर कहां शिकायत करें?

यदि आप या आपके किसी परिचित के साथ साइबर ठगी होती है, तो तुरंत इन माध्यमों से शिकायत करें:

साइबर हेल्पलाइन नंबर: ☎️ 1930

ऑनलाइन रिपोर्टिंग पोर्टल: 🌐 https://cybercrime.gov.in

निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क करें

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें