spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanकांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर बीजेपी का हमला, कहा– “कांग्रेस बन गई...

कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर बीजेपी का हमला, कहा– “कांग्रेस बन गई है लश्कर-ए-पाकिस्तान”

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस हमले को लेकर जहां कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, वहीं सोशल मीडिया पर साझा किए गए कांग्रेस के एक विवादास्पद ‘गायब’ पोस्टर (Gaayab poster) को लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस द्वारा साझा किए गए इस ‘गायब’ पोस्टर (Gaayab poster) में प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए ‘गायब’ शब्द का उपयोग किया गया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसे लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि

यह पार्टी अब “लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस” में बदल गई है।

राहुल गांधी पर बीजेपी का सीधा हमला


गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब राहुल के इशारे पर हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश में पाकिस्तान समर्थक संकेतों को पकड़ते हैं

और भारत में उन्हें प्रचारित करते हैं।

भाटिया ने सवाल उठाया कि

जब पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है, तब कांग्रेस का सोशल मीडिया इस तरह की देशविरोधी पोस्ट क्यों साझा कर रहा है?

readalso: खरगे के ‘ज्योतिर्लिंग’ बयान पर गरमाई सियासत, भाजपा बोली – हिन्दू भावनाओं का अपमान

“भारत में मोहब्बत की दुकान, पाकिस्तान में खुला मॉल”


राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए भाटिया ने कहा कि

असल में यह दुकान नहीं, बल्कि “मॉल पाकिस्तान में खुला है”। ‘गायब’ पोस्टर (Gaayab poster) डालकर कांग्रेस ने अपनी सोच प्रदर्शित कर दी

उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा और सिद्धारमैया के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि

कांग्रेस ने अब तक इन विवादित बयानों पर कोई सफाई नहीं दी है।

बीजेपी ने फिर दोहराया मोदी सरकार का आतंकवाद पर सख्त रुख

गौरव भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।

देश की सेना, जनता की प्रार्थनाएं और प्रधानमंत्री का मजबूत नेतृत्व मिलकर आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं।

“दुनिया भारत के साथ, कांग्रेस पाकिस्तान के साथ” – बीजेपी

जब पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, तब कांग्रेस पाकिस्तान से बातचीत की वकालत कर रही है।

कांग्रेस की यह सोच देश का मनोबल गिराने वाली है और इससे पाकिस्तान को बल मिलता है।

भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा,

“हम आतंकियों से लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की भाषा और हरकतें उस दुश्मन के समर्थन में दिखाई देती हैं।”

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें