जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को जोधपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मणाई (केरू) में वार्षिकोत्सव एवं कक्षा कक्ष के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। इस कक्षा-कक्ष के निर्माण के लिए 29.88 लाख रूपये स्वीकृत हैं।
संसदीय कार्य मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शैक्षणिक उन्नयन एवं विद्यालयों में आधारभूत ढॉंचें के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य बजट में कक्षा-कक्ष, लैब, पुस्तकालय एवं शौचालय निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपए और 750 विद्यालयों के भवनों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
पटेल ने कहा बजट में राज्य में सभी वर्गों के राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में आवासित विद्यार्थियों को देय मैस भत्ता 2 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह किया गया है। राजकीय विद्यालयों से 8 वीं,10 वीं एवं 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को तीन वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ टैबलेट्स निःशुल्क दिए जा रहे है।
पटेल ने कहा विद्यालय भारत के भविष्य निर्माण के केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में सबसे महती भूमिका निभाते हैं। ग्रामवासियों की मांग के अनुरूप विद्यालय में जल्द ही कला एवं कृषि संकाय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा क्षेत्र के विद्यालयों के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि ”कर्मभूमि से मातृभूमि” अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी संकल्पना ”कैच द रेन” से प्रेरित है। इस अभियान में राजस्थान में 45 हजार रेन वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर वर्ष 2027-28 तक बनाए जाने हैं जो वर्षा का पानी संग्रहित कर भूमिगत पानी के स्तर को बढ़ाएंगे। यह अभियान जन भागीदारी से जन आंदोलन में परिवर्तित होता जा रहा है।