- उस दिन दो-तीन बार युवक के घर आया था सूदखोर
- सूदखोरों के भला-बुरा कहने से इज्जत उछलने का डर
गणपत सिंह मांडोली
सिरोही: शिवगंज में ढाबे के पीछे जंगल में मिले युवक के शव मामले में मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इसमें एक एंगल सूदखोरों का डर भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि मृतक पीयूष सोनी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वह जिस दिन घर से निकला था उस दिन भी उसे किसी सूदखोर के पैसे लौटाने थे।
सूदखोरों के डर और उनके दुव्र्यवहार के कारण से वह घर से कहीं चला गया था। जानकारी में आया है कि एक सूदखोर उस दिन पीयूष के घर पर दो-तीन बार आकर गया था। घर के बाहर से ही बुरा-भला कहकर गया था। वैसे पूरा मामला क्या है यह तो पुलिस जांच में ही सामने आ सकता है।

कार्यालय के पास ही सूदखोर की दुकान
मृतक पीयूष सोनी एकाउंट व कंसल्टेंसी का काम करता था। नीलवणी चौक पर शीशाजी भगवान मंदिर के पास उसका कार्यालय था। इसी के पास एक दुकानदार है, जो सूदखोरी का भी काम करता है। बताया जा रहा है कि युवक ने उसके पास से कुछ रुपए ले रखे थे, जिसका वह हर समय तकाजा करता था।
सूदखोर ने काफी बुरा-भला कहा
बताया जा रहा है कि युवक पीयूष सोनी जिस दिन गायब हुआ इसी दिन सूदखोर उसके घर पर आया। पत्नी ने जवाब दिया कि वे बाहर गए है तो सूदखोर भला-बुरा कहने लगा। कहा कि अंदर छुपा कर रखा है। इसके बाद वह चला गया। दिन में दो-तीन बार आकर लोगों को सुनाते हुए उसने युवक को काफी बुरा-भला कहा।
वह पैसों का इंतजाम करने गया था
जानकारी में आया है कि युवक उस दिन शिवगंज गया था। उसे किसी से पैसे लाने थे। सूदखोर उसके घर दो-तीन बार तकाजा करने आया था तो हो सकता है उसे लौटाने के लिए ही वह किसी तरह पैसों का इंतजाम करने गया हो। वहां से पैसे मिले या नहीं, यह जानकारी अभी तक किसी के पास नहीं है।