spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeUncategorizedसीकर में SHO पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस की तीन...

सीकर में SHO पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस की तीन गाड़ियां तोड़ीं, 11 जवान घायल

  • राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ।
  • बदमाशों और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें अजीतगढ़ SHO समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
  • हमलावरों ने पुलिस की तीन गाड़ियां तोड़ दीं, जिसके बाद आरएसी की भारी टुकड़ी तैनात करनी पड़ी।
ajasthan: Attack on SHO, 11 Police Personnel Injured, Vehicles Vandalized

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात पुलिस टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला SHO इंद्रजीत यादव समेत 11 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

बदमाशों ने तीन पुलिस वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बेकाबू होते देख आरएसी के जवानों को भारी जाब्ते के साथ मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हालात पर काबू पाया और 12 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों से हो रही पूछताछ

घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस पर हमले की खबर मिलते ही सीकर एसपी भुवन भूषण यादव खुद मौके पर पहुंचे और पूरी रात मोर्चा संभाले रहे। पुलिस टीम देर रात बदमाश महिपाल को पकड़ने के लिए गढ़ टकनेत के डाला वाली ढाणी पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों और बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

पुलिस पर हमला कर फरार हुआ कुख्यात बदमाश महिपाल

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि महिपाल एक शादी समारोह में शामिल होने आया है। इस जानकारी के आधार पर अजीतगढ़ थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची। लेकिन जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। चारों ओर से पुलिस को घेर लिया गया और लाठी-डंडों से मारपीट की गई। इस हमले का फायदा उठाकर महिपाल मौके से फरार हो गया।

SP ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

अब तक एसपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमले में शामिल सभी बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है और महिपाल की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। सीकर जिले में इस घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें