spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeUncategorizedसिरोही जिले को भजनलाल सरकार की सौगात: बजट में विकास कार्यों की...

सिरोही जिले को भजनलाल सरकार की सौगात: बजट में विकास कार्यों की लंबी सूची

सिरोही | सिरोही के आत्मा सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई ने राजस्थान सरकार के बजट पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए समुचित उपाय बजट में किए हैं, जिससे हर क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी भी मौजूद रहे।

सिरोही जिले के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। 18 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से शहरी जल योजना भावरी तहसील पिंडवाड़ा के पुनर्गठन का कार्य किया जाएगा। 21 करोड़ रुपये की लागत से कृमणागंज-सियाकरा-सानपुर सड़क (16 किमी) का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण होगा। 18 करोड़ रुपये की लागत से बागसीन-वान-कैलाशनगर सड़क (18 किमी) का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से सांचौर (एनएच 15)-रानीवाड़ा-मंडार-आबूरोड (एसएच 11) (107 किमी) की डीपीआर बनाई जाएगी। 30 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में विभिन्न जिलों के रोडवेज बस स्टैंड सहित आबूरोड और शिवगंज-सिरोही रोडवेज बस स्टैंड के विकास कार्य किए जाएंगे।

राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थलों के साथ-साथ सिरोही के सारणेश्वर महादेव मंदिर और चामुंडा माता जी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य 57 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। 105 करोड़ रुपये की लागत से सिरोही सहित राज्य की 29 हवाई पट्टियों की मरम्मत, रखरखाव एवं उन्नयन कर चरणबद्ध रूप से बड़े हवाई जहाजों के उतरने योग्य बनाया जाएगा। माउंट आबू में एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू की जाएंगी। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सिरोही में सिविल इंजीनियरिंग की नई ब्रांच प्रारंभ होगी। आबूरोड-सिरोही में कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा और रेवदर-सिरोही में महाविद्यालय में नवीन विषय प्रारंभ किए जाएंगे।

खेल सुविधाओं के विस्तार के तहत आबूरोड में विभिन्न खेलों के कोर्ट्स, हॉल तथा रनिंग ट्रैक का निर्माण होगा। माउंट आबू गोल्फ कोर्स और पोलो ग्राउंड के रिवाइवल संबंधी कार्य किए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ई-हेल्थ रिकॉर्ड बनाने के प्रथम चरण को जून 2025 तक पूरा किया जाएगा और अगले वर्ष से सभी जिला चिकित्सालयों में डायबिटिक क्लीनिक्स स्थापित किए जाएंगे। हीमोडायलिसिस सुविधा का विस्तार करते हुए सभी जिला चिकित्सालयों में 10 बेड की व्यवस्था की जाएगी। गंभीर और असाध्य रोगों के उपचार के लिए सभी जिला चिकित्सालयों में डे-केयर सेंटर प्रस्तावित किए गए हैं। राज्य में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए सिरोही सहित अन्य जिलों में खाद्य प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।

सिरोही जिले में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सावित्रीबाई फुले छात्रावास खोला जाएगा, जिसमें 50 करोड़ रुपये व्यय होंगे। अम्बेडकर छात्रावासों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के लिए 54 करोड़ 30 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। 500 करोड़ रुपये की लागत से सिरोही जिले के करोटी, वाडका (रेवदर) सहित 100 एनिकटों के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य किए जाएंगे। 107 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से सिरोही जिले के सेलवाड़ा, टोकरा, मुंगथला, मंडार नाला (रेवदर) बांधों और नहरों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे।

राज्य में श्री अन्न (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में मिलेट्स उत्पाद आउटलेट खोले जाएंगे। विकसित राजस्थान 2047 की कार्ययोजना के तहत अगले दो वर्षों में अजमेर, पावटा-बहरोड, कोटपुतली, रेवदर-सिरोही सहित विभिन्न मंडी प्रांगणों में आधुनिक आधारभूत सुविधाओं पर 125 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। सिरोही सहित विभिन्न जिलों में कृषि प्रसंस्करण सुविधाओं को विकसित करने के लिए पीपीपी मोड पर निशुल्क भूमि आवंटित की जाएगी। जैतारण-रायपुर और सिरोही में फल एवं सब्जी मंडी खोली जाएगी, वहीं मंडार-सिरोही में गौण खनिज मंडी स्थापित की जाएगी।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर वेस्ट टू वेल्थ पार्क (सर्कुलरिटी पार्क) स्थापित किए जाएंगे। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर 900 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न शहरों को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटीज के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें माउंट आबू के शहरी क्षेत्र को अगले तीन वर्षों में विकसित करने की योजना है।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें