प्रेम करने की युवक को मिली सजा, पहले अपहरण किया फिर मारपीट कर पेशाब पिलाया, जूते में पिलाया पानी
प्रेम करने की युवक को मिली सजा, पहले अपहरण किया फिर मारपीट कर पेशाब पिलाया, जूते में पिलाया पानी
- पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार एक नाबालिग भी दस्तयाब
फर्स्ट राजस्थान @ शिवगंज।
पालडी एम थाना क्षेत्र के भेव गांव निवासी कालूराम देवासी को इस बात का आभास नहीं था कि प्रेम करने की सजा उसे इस कदर चुकानी होगी कि मानवता ही शर्मशार हो जाए। कुछ लोगों ने जिस वहशीपन से उसे अगवा कर मारपीट की और शराब की बोतल में पेशाब पिलाया। इतना ही नहीं पीने के लिए पानी मांगने पर उसे जूते में पानी पिलाया गया। इस प्रकार का अमानवीय कृत्य किसी भी सभ्य समाज का आइना नहीं बन सकता।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भारूंदा गांव के समीप स्थित भूरिया बाबा मंदिर के समीप से भेव गांव के इस युवक को अगवा कर उसे सरदारपुरा के सुपरणा गांव में ले जाकर मारपीट करने और उसे शराब की बोतल में पेशाब पिलाने तथा जूते में पानी पिलाने के वीडियो वायरल होने के बाद सुमेरपुर थाने में सोमवार की शाम को दर्ज हुए मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेव गांव से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य नाबालिग जो इस घटना में शामिल था उसे भी दस्तयाब किया गया है।
सुमेरपुर थाने के पुलिस निरीक्षक रविन्द्रसिंह खींची ने बताया कि शिवगंज तहसील के भेव गांव का निवासी कालूराम पुत्र केवाराम देवासी विगम 9 जून को अपने मौसा को छोडऩे भारूंदा गांव आया तथा दो दिन वहीं रूका। इस दौरान वह 11 जून को एक रिश्तेदार के साथ किसी कार्य से शिवगंज आया था।
जब वह शिवगंज में था उस समय उसके साथ आए धन्नाराम के मोबाइल पर भारूंदा निवासी दीपराम पुत्र हेमाराम देवासी का फोन आया और उसने उसके लिए फ्रूट तथा नमकीन लेकर आने का कहा। रिपोर्ट में बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब वे दीपाराम के लिए फ्रूट व नमकीन लेकर भारूंदा रोड पर भूरिया बाबा मंदिर पहुंचे और दीपाराम को सामान दे रहे थे, उसी समय एक सफेद रंग की हुंडई कार वहां आई उसमें से चार पांच लोग बाहर निकले तथा कालूराम का अपहरण कर उसे शिवगंज तहसील के सरदारपुरा सुपरणा गांव स्थित एक बेरे पर ले गए तथा उसके साथ मारपीट की ओर शराब की बोतल में पेशाब पिलाया। उसके पानी मांगने पर जूते में पानी पिलाया गया।
इतना ही नहीं बाद में एक आरोपी लक्ष्मणराम उसे अपने घर पर ले गया और उसके परिजनों को वहां बुलाया। जब पीडित के चाचा व भाई सुपरणा पहुंचे तो लक्ष्मणराम व उसके परिजनों ने मिलकर उन्हें भी पेड से बांध दिया और मारपीट की। रात भर मानसिक रूप से प्रताडना देने के बाद सुबह के समय पीडित के माता पिता की ओर से पांच हजार रूपए देने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर घटित इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भेव गांव से आरोपी लक्ष्मणराम, जवानाराम, भीमाराम, नवाराम,दरगाराम को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक नाबालिग आरोपी को भी दस्तयाब किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।