- गुजरात जायंट्स ने पहली जीत दर्ज कर यूपी वॉरियर्स को हराया।
- एशले गार्डनर ने शानदार 52 रन बनाकर टीम को जिताया।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने 143 रनों का लक्ष्य 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ गुजरात ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया।
यूपी वॉरियर्स की खराब शुरुआत, दीप्ति शर्मा ने बनाए 39 रन
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, और टीम ने शुरुआती झटकों से उबरने में संघर्ष किया।
सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे (15) और वृंदा दिनेश (6) जल्दी आउट हो गईं। उमा छेत्री ने 24 रन बनाए, लेकिन ताहलिया मैक्ग्राथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। ग्रेस हैरिस (4) भी कुछ खास नहीं कर सकीं। हालांकि, कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों में 39 रन की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की।
अंत में श्वेता सहरावत (16), सोफी एक्लेस्टोन (2), और साइमा ठाकोर (15) ने छोटे-छोटे योगदान दिए। गुजरात के लिए प्रिया मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
गुजरात की दमदार बैटिंग, गार्डनर और डॉटिन चमकीं
गुजरात जायंट्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में कप्तान बेथ मूनी गोल्डन डक पर आउट हो गईं। दूसरे ओवर में दयालन हेमलता भी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद लॉरा वोल्वार्ड्ट (22) और एशले गार्डनर (52 रन, 32 गेंद) ने टीम को संभाला। गार्डनर ने शानदार अर्धशतक जमाया और टीम की जीत की नींव रखी। हरलीन देओल (34) और डींड्रा डॉटिन (33*) ने अंत तक क्रीज पर रहकर टीम को जीत दिलाई।
एशले गार्डनर बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए एशले गार्डनर ने कहा-
बहुत खुश हूं कि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाई। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया, खासकर प्रिया मिश्रा, जिन्होंने तीन विकेट लिए। डॉटिन और हरलीन ने भी अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाया।