spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeUncategorizedआगजनी से प्रभावित परिवार की सहायता के लिए आगे आया यूनाइटेड ग्लोबल...

आगजनी से प्रभावित परिवार की सहायता के लिए आगे आया यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन

जयपुर। गोकुलपुरा क्षेत्र में हुई भीषण आगजनी की घटना के बाद मदद के लिए आगे आए यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन ने एक मिसाल कायम की है। सात दिन पूर्व इस हादसे में सब कुछ गंवा चुके एक जरूरतमंद परिवार को फाउंडेशन ने ₹1.5 लाख की आर्थिक सहायता दी है। फाउंडेशन के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल के निर्देश पर निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने सहायता राशि का चेक परिवार को सौंपा।

गौरतलब है कि यह दर्दनाक हादसा 9-10 अप्रैल की मध्यरात्रि को हुआ, जब अचानक मकान में लगी आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घर में चार दिन बाद बेटी की सगाई होनी थी, जिसके लिए जेवर, नकदी और अन्य जरूरी सामान घर में ही रखा गया था। दुर्भाग्य से आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार की सदस्य श्रीमती निर्मल कंवर किसी तरह घर से बाहर निकल पाईं, लेकिन हादसे के बाद एक सप्ताह तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।

ऐसे कठिन समय में जब पीड़ित परिवार ने यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन से संपर्क किया, तो फाउंडेशन ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए ₹1.5 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की। शक्ति सिंह बांदीकुई, केके बोहरा और फाउंडेशन की टीम मौके पर पहुंची और चेक प्रदान किया। साथ ही बच्ची के आगामी विवाह में हरसंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया गया।

शक्ति सिंह बांदीकुई ने बताया कि यह सहायता चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल के मार्गदर्शन में दी गई है और फाउंडेशन भविष्य में भी इस परिवार की मदद करता रहेगा। उन्होंने कहा, “यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन ‘सेवा परमो धर्म’ के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सदैव जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहता है।”

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें