Kartikey-Amanat Wedding: जोधपुर के उम्मेद भवन में आज होगी केंद्रीय मंत्री के बेटे की ‘शाही’ शादी

0
21
Kartikey Chouhan Wedding, Amanat Bansal Wedding, Ummed Bhawan Wedding,
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी आज जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी।
  • मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता इस शाही शादी में शामिल होंगे।
Kartikey Chouhan Wedding, Amanat Bansal Wedding, Ummed Bhawan Wedding,

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी आज जोधपुर के प्रसिद्ध उम्मेद भवन में होगी। कार्तिकेय सिंह शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ सात फेरे लेंगे।

समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कई केंद्रीय मंत्री, राजनेता, और बड़े उद्यमी शामिल होंगे। बारात लांसर लॉन से शाम 4 बजे रवाना होगी, जिसके बाद बद्री लॉन में वरमाला और फेरे होंगे।

मेहंदी और संगीत के बीच हुआ सेलिब्रेशन

शादी से पहले बुधवार को मेहंदी और संगीत का आयोजन किया गया। मेहंदी रस्म के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने परिवार के साथ डांस किया। शाम को संगीत की महफिल में रिश्तेदारों और दोस्तों ने बॉलीवुड गीतों पर जमकर डांस किया। इस दौरान दोनों परिवारों ने साथ मिलकर खुशियां बांटी।

माखनिया लस्सी और चार्टर फ्लाइट्स से मेहमानों का स्वागत

शादी में आने वाले मेहमानों के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पर मारवाड़ की माखनिया लस्सी और मिठाई से स्वागत किया गया। शादी में भाग लेने के लिए 4-5 चार्टर विमान और नियमित फ्लाइट्स से मेहमान जोधपुर पहुंच रहे हैं।

उद्योगपति और नेता सहित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े जैसे दिग्गज भी इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे।