spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeराजस्थानविशाखपट्नम से राजस्थान तक नशा तस्करी, ट्रक में छिपाकर लाई जा रही...

विशाखपट्नम से राजस्थान तक नशा तस्करी, ट्रक में छिपाकर लाई जा रही करोड़ों की खेप, पुलिस ने किया 199 किलो गांजा जब्त

  • एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और फतेहनगर पुलिस ने विशाखापट्टनम से तस्करी कर लाए जा रहे 199 किलो गांजे को जब्त किया।
  • ट्रक में प्लास्टिक के 8 कट्टों में 38 पैकेट मिले, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई। ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर जंगल की ओर भाग गए, जिनकी तलाश जारी है।
  • कार्रवाई को एडीजी श्री दिनेश एमएन के नेतृत्व और डीआईजी योगेश यादव व एएसपी सिद्धांत शर्मा की देखरेख में अंजाम दिया गया।
Massive Drug Bust in Udaipur: AGTF and Fatehnagar Police Seize 199 kg Cannabis Smuggled from Visakhapatnam

राजस्थान पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सतर्कता और फतेह नगर पुलिस की सक्रियता से विशाखपट्नम से तस्करी कर लाई जा रही 199 किलो गांजा की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई उदयपुर जिले के दरीबा रोड गोजरी के पास की गई, जहां ट्रक ड्राइवर और खलासी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।

सूचना और रणनीति: कैसे हुआ तस्करों का भंडाफोड़?

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, दिनेश एमएन, ने जानकारी दी कि राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में अन्य राज्यों से मादक पदार्थ की बड़ी मात्रा में तस्करी हो रही है। इसी सूचना पर डीआईजी योगेश यादव और एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत और उनकी टीम को तस्करों की पहचान और धरपकड़ का काम सौंपा गया।

कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह ने एक महीने की गहन पड़ताल के बाद पाया कि विशाखपट्नम से आरजे 09 जीबी 0976 नंबर का ट्रक गांजे की खेप राजस्थान में लाने वाला है। तकनीकी निगरानी के जरिए ट्रक की लोकेशन का पता लगाया गया।

नाकाबंदी में ड्राइवर ने छोड़ा ट्रक, पुलिस के हाथ लगा 199 किलो गांजा

सूचना के आधार पर फतेह नगर पुलिस ने दरीबा रोड पर नाकाबंदी की। जैसे ही ट्रक पहुंचा, ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने के बाद ट्रक को सड़क पर ही छोड़ दिया और जंगल में भाग गया।

पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 8 बोरों में 38 पैकेट मिले। हर पैकेट में लगभग 5 किलो गांजा भरा हुआ था। कुल 199 किलो गांजा जब्त किया गया।

तस्करों की तलाश जारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर और खलासी की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टीम की मेहनत और सफलता

इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका, टीम के सदस्य एसआई प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, हेमंत शर्मा, महावीर सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, गंगाराम, गोपी राम और चालक दिनेश का सराहनीय योगदान रहा। जब्ती की कार्रवाई में थाना फतहनगर से एसएचओ चंद्रशेखर बिलानियां, हेड कांस्टेबल जुगल, बाबूलाल, सुरेंद्र, कांस्टेबल हरिओम, गिरिराज, सुजाना राम व जितेंद्र शामिल थे।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें