spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeस्पोर्ट्सIND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर वनडे सीरीज...

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप

  • भारतीय टीम ने शुभमन गिल की शतकीय और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 10 विकेट पर 356 रन बनाए।
  • इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 214 रन बना सकी। 
India vs England 3rd ODI, India vs England match report, India wins ODI series 3-0,

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दमखम दिखाया।

शुभमन गिल का शानदार शतक, विराट-श्रेयस का दमदार योगदान

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 356 रन बनाए। इस बड़े स्कोर का श्रेय जाता है शुभमन गिल (112 रन), विराट कोहली (52 रन) और श्रेयस अय्यर (78 रन) की शानदार पारियों को।

कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गिल और कोहली ने पारी को संभाला। गिल और श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी, अर्शदीप और कुलदीप का जलवा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 34.2 ओवर में 214 रन पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए सबसे ज्यादा टॉम बैंटन (38) और एटकिंसन (38) ने रन बनाए।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को भी एक-एक विकेट मिला।

भारत की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी वनडे जीतों में शामिल

यह जीत भारत की इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, 2008 में राजकोट में भारत ने इंग्लैंड को 158 रनों से हराया था।

अंतरस्थानवर्ष
158 रनराजकोट2008
142 रनअहमदाबाद2025*
133 रनकार्डिफ2014
127 रनकोच्चि2013
126 रनहैदराबाद2011

रोहित शर्मा की अगुवाई में दमदार प्रदर्शन

कप्तान रोहित भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला। यह जीत भारतीय टीम के लिए एक बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला प्रदर्शन रहा, खासतौर पर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें