spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
Homeस्पोर्ट्सWPL 2025: पहले ही मुकाबले में RCB का धमाका, गुजरात जायंट्स को...

WPL 2025: पहले ही मुकाबले में RCB का धमाका, गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया

  • RCB ने WPL में सबसे बड़ा 201 रन का लक्ष्य चेज किया।
  • ऋचा घोष और एलिस पेरी की मैच जिताऊ साझेदारी ने दिलाई जीत।
WPL 2025, RCB vs Gujarat Giants, RCB WPL Record,

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से मात देकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस जीत के साथ ही RCB ने WPL के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम का खिताब अपने नाम कर लिया।

RCB ने रचा इतिहास

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB ने शानदार प्रदर्शन किया और 9 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम की जीत में एलिस पेरी (57 रन) और ऋचा घोष (नाबाद 64 रन) का अहम योगदान रहा।

मैच का रोमांच और RCB की ऐतिहासिक जीत

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, गुजरात की टीम ने 201 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर का असर दिखा और RCB के बल्लेबाजों ने परिस्थिति का पूरा फायदा उठाया।
शुरुआत में RCB को झटके लगे जब स्मृति मंधाना (9 रन) और डेनियल वायट (4 रन) जल्दी आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद एलिस पेरी और ऋचा घोष की जबरदस्त साझेदारी ने टीम को जीत दिला दी।

RCB ने WPL में बनाया महारिकॉर्ड

  • RCB अब WPL के इतिहास में सबसे बड़ा 201 रन का सफल चेज करने वाली पहली टीम बन गई है।
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (191 रन, 2024) के नाम था।
  • गुजरात जायंट्स WPL में चार बार सबसे बड़े लक्ष्य डिफेंड करने में नाकाम रही है।
  • RCB ने लगातार 4वीं WPL जीत दर्ज की, 2024 में अपने आखिरी तीनों मुकाबले जीतने के बाद 2025 की शुरुआत भी धमाकेदार की।
संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें