spot_img
दुनिया में जो बदलाव आप देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए. - महात्मा गांधी
HomeRajasthanमदन राठौड़ का बड़ा बयान: एक कॉलम बढ़ाने से हो जाएगी जातिगत...

मदन राठौड़ का बड़ा बयान: एक कॉलम बढ़ाने से हो जाएगी जातिगत जनगणना, देश पर नहीं पड़ेगा अतिरिक्त भार

जयपुर, 30 अप्रैल 2025।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में जातिगत जनगणना से लेकर कांग्रेस द्वारा जारी विवादित पोस्टर तक पर बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा कि जनगणना में यदि एक अतिरिक्त कॉलम ‘जाति’ का जोड़ दिया जाए

तो इससे देश पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा,

जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इसे केवल राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।

मोदी सरकार द्वारा जातिगत जनगणना को मुख्य जनगणना में शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सहित विपक्षी नेता सिर्फ मुद्दों की राजनीति करते हैं

और देश के संसाधनों का दुरुपयोग कराना चाहते हैं।

readalso: पाकिस्तान का दावा: भारत 24-36 घंटे में कर सकता है मिलिट्री ऑपरेशन

आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के फैसलों को दुनिया से मिला समर्थन: Madan Rathore

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए राठौड़ ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं, बल्कि पूरे देश के नेता हैं।

कांग्रेस द्वारा जारी किया गया वह विवादित पोस्टर जिसमें पीएम का सिर गायब दिखाया गया है, न केवल आपत्तिजनक है,

बल्कि यह मानसिक दिवालियापन भी दर्शाता है। क्या कांग्रेस प्रधानमंत्री को धमकी देना चाहती है?”

राठौड़ ने इसपर तंज कसते हुए पूछा,

“क्या कांग्रेसी नेता धृतराष्ट्र बन चुके हैं, जो सच्चाई को देखना ही नहीं चाहते?”

Madan Rathore गहलोत सरकार पर जमकर बरसे

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए मदन राठौड़ ने आरोप लगाया कि

उन्होंने अपनी अल्पमत सरकार बचाने के लिए ‘रेवड़ियां’ बांटी और पंचायतों एवं वार्डों का पुनर्गठन अव्यवस्थित ढंग से किया।

राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार में एक पंचायत में 500 मतदाता तो दूसरी में 8000 तक थे,

वहीं एक वार्ड में 11,000 और दूसरे में मात्र 600 मतदाता थे।

उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने समान जनसंख्या के आधार पर व्यवस्थित पुनर्गठन किया है

अब कांग्रेस को अपने घटते फॉलोवर्स की चिंता हो रही है, तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है।”

मदन राठौड़ के इन बयानों से साफ है कि भाजपा जातिगत जनगणना को राष्ट्रीय हित में मान रही है,

जबकि कांग्रेस इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है।

साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व और गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

संबंधित ख़बरें

लेटेस्ट

ख़ास ख़बरें